Friday, August 19, 2011

देशप्रेम

देशप्रेम- अन्ना हजारे के देशव्यापी भ्रस्टाचार विरोधी आन्दोलन ने यह बात साफ़ कर दी है की एक फौजी, चाहे वह किसी भी पद का हो, के अन्दर देशभक्ति का जज्बा कूट कूट कर भरा होता है. आज उत्तराखंड में भी बी.सी. खंडूरी और टी.पी.एस. रावत जैसे अनेक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ट और नेतृत्व क्षमता रखने वाले फौजी मौजूद हैं. कहा भी जाता है की यहाँ हर घर में एक फौजी जरुर होता है. यदि ऐसे ही समर्पित लोग मिलकर स्थानीय पार्टी बनायें और प्रदेश की बागडोर संभालें तो शायद देवभूमि उत्तराखंड ही एक ऐसा प्रदेश होगा जो पूरे देश के लिए मानक स्थापित करेगा.

No comments: